Computer system question answer of rs-cit exam in hindi
1 निम्न में से इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) Joystick
(B) Bar code Reader
(C) Plotter
(D) Optical pen
Ans : C
2 निम्न में से कोनसी डिवाइस इनपुट/आउटपुट दोनों की तरह उपयोग में नहीं आती है ?
(A) Digital Camera
(B) Scanner
(C) CD/DVD
(D) Touch Screen
Ans : B
3 कम्प्युटर में text और Numeric data को इनपुट करने के लिए की-बोर्ड में कोनसी keys का use किया जाता है ?
(A) Function keys
(B) Editing keys
(C) Alphabetic and Numeric keys
(D) None of these
Ans : C
4 निम्न में से टॉगल key नहीं है ?
(A) Caps lock key
(B) Scroll lock key
(C) Navigation key
(D) Num lock key
Ans : C
5 Ctrl / Alt key को कहते है ?
(A) Editing key
(B) Toggle key
(C) Function key
(D) Combination key
Ans : D
6 कम्प्युटर स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने के लिए कोनसी डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टोरेज डिवाइस
(B) पोइंटिंग डिवाइस
(C) प्रोसीजर डिवाइस
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : B
7 निम्न में से पोइंटिंग डिवाइस नहीं है ?
(A) टच पैड, ट्रैक बिन्दु
(B) बार कोड रीडर
(C) जॉयस्टिक
(D) टच स्क्रीन
Ans : B
8 रोलर्स बॉल का प्रयोग कौनसे माउस में होता है ?
(A) ऑप्टिकल माउस
(B) वायरलेस माउस
(C) मेकिनिकल माउस
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : C
9. तार रहित या वायरलेस माउस कम्प्युटर के साथ संचार कैसे बनाए रखता है ?
(A) रेडियो तरंगो के माध्यम से
(B) माइक्रोवेव के माध्यम से
(C) इन्फ्रारेड के माध्यम से
(D) प्रकाश तरंगे के माध्यम से
Ans : A
10 मैकिनटोश माउस में कितने बटन होते है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4
Ans : C
11 GUI की full form क्या है ?
(A) Geometrical User Interface
(B) Graphical user Internet
(C) Graphical Utility interface
(D) Graphical User Interface
Ans : D
12 कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किसका use किया जाता है ?
(A) ट्रैक बॉल
(B) टच पैड
(C) ट्रैक पॉइंट
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : C
13 कम्प्युटर पर गेम खेलने के लिए कोनसी डिवाइस का use किया जाता है ?
(A) जॉयस्टिक
(B) हैड फोन
(C) स्कैनर
(D) स्पीकर
Ans : A
14 ग्राफिक्स टेबलेट का उपयोग होता है ?
(A) स्केनिंग में
(B) प्रिंटिंग में
(C) फेक्स में
(D) आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेजेज़ बनाने में
Ans : D
15 स्कैनर कौनसी तकनीकी का उपयोग प्रिंटेड़ इन्फॉर्मेशन को इलैक्ट्रिकल फ़ारमैट में परिवर्तित करता है ?
(A) इलैक्ट्रिक तकनीकी
(B) इंफ्रारेड तकनीकी
(C) लेजर तकनीकी
(D) स्केनिंग तकनीकी
Ans : C
16 MIDI की full form क्या है ?
(A) Musical Invest Digital Interface
(B) Musical Instrument Digital Interface
(C) Musical Instrument Digital Internet
(D) Musical Introduction Digital Interface
Ans : B
17 MICR की full form क्या है ?
(A) मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रिर्वस
(B) मेकेनिकल इंक केरेक्टर रेकोग्निशन
(C) मेग्नेटिक इंक केरेक्टर रेकोग्निशन
(D) मेग्नेटिक इन केरेक्टर रेकोग्निशन
Ans : C
18 बैंकिंग उध्योग द्वारा प्रोसेसिंग को कम करने तथा चेक एवं अन्य दस्तावेजो की क्लीयरिंग को कम करने के लिए कोनसी तकनीकी का उपयोग किया जाता है ?
(A) OCR Technology
(B) MICR Technology
(C) OMR Technology
(D) None of above
Ans : B
19 OCR की full form क्या है ?
(A) ऑप्टिकल केरेक्टर रेकोग्निशन
(B) ऑप्टिकल केरेट रेकोग्निशन
(C) ऑप्टिकल केरेक्टर रिर्वस
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : A
20 एक हैंडहेल्ड डिवाइस जो कि कम्प्युटर टेर्मिनल से जुड़ा होता है जो कि बार कोड को पढ़ने और आइटम की पहचान करने के लिए उपयोग होता है ?
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(B) बार कोड रीडर
(C) ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : B
21 स्पीच रेकोग्निशन डिवाइस जिसका उपयोग ओडियो डाटा को कम्प्युटर में इनपुट करने करने के लिए किया जाता है- ?
(A) हैडफोन
(B) मोडेम
(C) माइक्रोफोन
(D) स्पीकर
Ans : C
22 आउटपुट की सॉफ्टकॉपी को डिस्प्ले करने के लिए सबसे लोकप्रिय डिवाइस है ?
(A) स्कैनर
(B) प्रिंटर
(C) सीपीयू
(D) मॉनिटर
Ans : D
23 मॉनिटर स्क्रीन पर डोटस के बीच की रिक्त जगह को कहा जाता है ?
(A) डॉट पिच
(B) पिक्सल
(C) रेजोल्यूशन
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : A
24 CRT की full form क्या है ?
(A) केथोड रेंडम ट्यूब
(B) केथोड रे टेस्ट
(C) केथोड रेडीयशन ट्यूब
(D) केथोड रे ट्यूब
Ans : D
25 एक फ्लैट पेनल मॉनिटर आउटपुट प्रदशित करने के लिए किसका उपयोग करता है ?
(A) केथोड रे ट्यूब
(B) लिक्विड केमिकल डिस्प्ले
(C) एलसीडी( लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : C
26 TFT की full form….. ?
(A) Thik Film Transitor
(B) Thin Film Transitor
(C) Thin Film Translation
(D) Thicker Film Transitor
Ans : B
27 LED मॉनिटर किसका उपयोग करते है जिससे मॉनिटर की पिक्चर गुणवत्ता एवं प्रदर्शन मे वृद्धि होती है ?
(A) लाइट एमीटिंग डायोड
(B) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(C) केथोड रे ट्यूब
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : A
28 प्रिंटर आउटपुट की गुणवत्ता को किसमे मापता है ?
(A) डॉट पर पिक्सेल
(B) डॉट पर इंच (डीपीआई)
(C) डॉट पर मीटर
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : B
29 इंपेक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है ?
(A) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(B) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
Ans : C
30 नॉन-इंपेक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है ?
(A) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(B) इंक-जेट प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) थर्मल प्रिंटर
Ans : A
31 लेजर प्रिंटर की गति को किससे मापा जाता है ?
(A) पेजेज पर आवर (pph)
(B) पेजेज पर सेकंड (pps)
(C) पेजेज पर डे (ppd)
(D) पेजेज पर मिनट (ppm)
Ans : D
32 एटीएम तथा पेट्रोल पंपों पर निकलने वाली रशीद की छपाई मे कौनसे प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) लेजर प्रिंटर
(B) थर्मल प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Ans : B
33 एंजिनीयरिंग की उच्च गुणवत्ता वाली कलाकृतियों ,बिल्डिंग प्लान, सर्किट डायग्राम आदि को प्रिंट करने के लिए कौनसे प्रिंटर का उपयोग किया जाता है ?
(A) थर्मल प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) प्लॉटर
(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Ans : C
34 मोडेम द्वारा डिजिटल सिग्नलो को एनालॉग मे बदलने की प्रोसैस को कहते है ?
(A) डीमोडुलेशन
(B) मोडुलेशन
(C) A एवं B दोनों ही
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : B
35 टच स्क्रीन डिस्प्ले एवं डिजिटल केमेरा निम्न मे से किसके उदाहरण है ?
(A) इनपुट / आउटपुट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A