How to connect internet in pc laptop by android mobile in hindi
समार्टफ़ोन कि दुनिया में Android बहुत ही लोकप्रिय Operating सिस्टम हे | जिसमे टेलीकम्युनिकेशन कि दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा हे | Android Phone विशेष रूप से internet के इस्तेमाल के लिये बनाये जाते हे | लगभग 80% Android फ़ोन यूजर अपने फ़ोन पर internet का इस्तेमाल कर रहे हे |
अगर आपके पास PC के साथ – साथ Android भी हे और दोनों पर internet कनेक्शन कि जरुरत पड़ती हे | तो भी आप एक साथ दो internet कनेक्शन अफोर्ट नहीं कर सकते हे | लेकिन अब आपकी इस समस्या का हल हमारे पास हे | हम आप को एक ऐसा उपाय बता रहे हे जिससे आप अपने Android फ़ोन का इस्तेमाल कर PC पर internet कनेक्ट कर सकते हे | आप को PC or Android फ़ोन के लिए अलग अलग internet कनेक्शन कि जरुरत नहीं होगी | आप बहुत आसानी से एंड्राइड का प्रयोग कर PC पर internet कनेक्ट कर सकते हे | इसके लिए आप को Android Phone पर वर्किंग internet or डिवाइस कैम्पेटीबल USB Cable कि जरुरत पड़ेगी |
अब आप निम्न स्टेप फॉलो करे :-
Step 1 : सबसे पहले अपने Android Phone पर internet कनेक्शन टर्नओन करे |
Step 2 : USB Cable द्वारा अपने Android phone को PC से कनेक्ट कीजिये |
Step 3 : अब Android फ़ोन पर Setting > Wireless Network > USB Tethering को ऑन करे |
Step 4 : अगर आपका डिवाइस नोटीफीकेशन बार पर नीला USB आइकॉन शो हो रहा हे तो उससे वेरीफाई करे |
Step 5 : अगर phone के ड्राईवर आप के PC पर install हे तो यह शो करेगा कि आप Android phone ‘AndroidNet NDIS Adapter’ से कनेक्ट हे | इस प्रकिया के बाद आप देखेगे कि आपका PC Android phone का प्रयोग करते हुए internet से कनेक्ट हे |
Step 6 : अब आप अपने ब्राउज़र में internet को चेक कीजिये यदि कोई समस्या आती हे तो संभवत ड्राईवर error के कारण होता हे | ड्राईवर error को साल्व करने के लिए डिवाइस मनेजेर को open कीजिये (Start à RUN à Type कीजिये devmgmt.msc ) और नेटवर्क एडिटर के अंदर लिस्ट चेक कीजिये | जहा से आप android ड्राईवर को फाइंड कर सकते हे जो ठीक से काम नहीं कर रहा हे तो आप उस ड्राईवर को एंड्राइड फ़ोन के मेन्युफेक्चर साईट से download कर सकते हे | Andriod ड्राईवर को download करके उसको install करके फिर से कनेक्ट कीजिये |