Definition of SMTP protocol in Hindi

What is SMTP Protocol in hindi

SMTP का पूरा नाम Simple Mail Transfer Protocol हे | यह एक TCP/IP प्रोटोकॉल हे जिसका पोर्ट नंबर 25 हे | SMTP प्रोटोकॉल का उपयोग E-Mail send के लिये होता यह एक ईमेल सर्वर से दुसरे ईमेल सर्वर पर E-Mail ट्रान्सफर करने के लिये इस प्रोटोकॉल का यूज़ होता हे | लेकिन ईमेल रिसिव में SMTP प्रोटोकॉल का उपयोग नहीं होता हे | ईमेल रिसीव के लिये POP3 and IMAP प्रोटोकॉल का उपयोग होता हे |



SMTP एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल हे | SMTP को RFC 821 के द्वारा परिभाषित किया गया हे |

SMTP आमतौर पर इंटरनेट पोर्ट 25 पर काम करने के लिए लागू किया जाता है। लेकिन SMTP का एक और  विकल्प हे जो यूरोप देशो में X.400 के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।