फ्री में ब्लॉग केसे बनाये
फ्री कंप्यूटर एडवाइस www.freecomputeradvice.net में आप का स्वागत हे. प्रत्येक व्यक्ति यह चाहता हे की मेरा भी एक Blog हो वो भी फ्री में जहा मुझे एक भी रूपया नहीं देना पड़े . और इस Blog में में अपने Artical लिख सकू | तो दोस्तों आप गबराए नहीं freecomputeradvice.net आप की मदद करेगा फ्री Blog बनाने में सबसे पहले आप ये सौचे की आप Blog क्यू बनाना चाहते हे आप का उद्देश्य क्या हे | उसके बाद आप Blog का नाम क्या रखना चाहते हो वो सौचे. Blog में आप Artical English में लिखना चाहते या Hindi में . क्युकी में आप को बता देता हु की Blog English और Hindi दोनों में आप लिख सकते हो.
Stap 1 : सबसे पहले आप अपना Gmail पर एक Email Account बनाएं | यदि आप का Gmail पर Email Account पहले से बना हुआ हे तो आप उसको यूज कर सकते हे .
Stap 2 : अब आप Google Chrome Browser पर एक website Open कीजिये www.blogger.com .
Step 3 : जब आप ये website open करेंगे तब आप को आप के Gmail Email Account से इसको login करना हे.
Step 4 : login होने पर आप को WelCome to Blogger का पेज आएगा उसमे आप को Blogger Profile पर क्लिक करना हे.
Step 5 : Profile पर क्लिक करने के बाद आप को अपनी Display Profile का नाम डालना हे . जो आप के Blog का Header रहेगा.
Step 6 : Dispaly Profile का नाम डालने के बाद आप को New Blog (Create Your Blog Now )पर click करना हे.
Step 7 : New Blog पर क्लिक करने के बाद एक न्यू विंडोज ओपन होगी उस विंडोज पर आप को अपने Blog का Title, Blog का Address और उस Blog का Template सेलेक्ट करना हे .आप अपने Blog का नाम क्या रखना चाहते हे वो आप को Address में डालना हे. वो ही नाम आप के ब्लॉग का नाम रहेगा. फिर आप Create Blog पर Click कर दीजिये. इससे आप का Blog फ्री में Create हो जायेगा
Step 8 : फिर आप को New Post पर Click करना हे . क्लिक करने के बाद एक Word फाइल जेसा एक Windows open होंगा वहा पर आप अपना Artical लिख सकते हे .
Step 9 : यदि आप को Artical Hindi में लिखना हे तो पहले आप ने Step 8 में जो Windows open की थी उस विंडोज पर Menu में अ का एक Option होगा उस पर आप को Click करना हे जेसे ही आप उस पर क्लिक कर देंगे आप अपना Artical Hindi में लिखना शुरु कर सकते हे . यदि आप को Artical English में लिखना हे तो अ के पास में ABC का एक Option होगा उस पर क्लिक कर दीजिये. आप Artical English में लिख पायेगे.
Step 9 : Artical लिखने के बाद आप को उसी Windows के उपर एक Publish का आप्शन होगा उसपर क्लिक कर दीजिये. Publish करने के बाद आप इस Artical को आप ने जो Blog बनाया उस के Home पेज पर देख सकते हे .
Step 10 . अपने Artical को देखने के लिए आप ने शुरु में अपने Blog का जो Address रखा उसको Address को आप Google Chrome के Browser में open कीजिये (freecomputeradvice.blogger.com) वहा आप को अपने Artical दिख जायेगे. इसतरह से आप New Post करके नए नए Artical लिख ते रहिये उन्हें Publish करते रहिये .
12 tips of how to improve my computer speed
How to create bootable Pendrive