How to delete browser history in google chrome in hindi
सभी Web Browser याद रखते हे उन History को जो हम Web Pages देखते हे. चाहे वो Website हो YouTube का Video हो Facebook Page हो या और कोई भी Social Websites हो. Browser इन सभी कि History अपने अंदर save करके रखता हे. आप इन History को Delete या Clear कभी भी किसी भी समय कर सकते हे. चाहे आप अपने पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हे या किसी और का कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हे. आप History Clear कर सकते हे.
Google Chrome Web Browser से केसे History Delete करना हे :
Step 1 : सबसे पहले आप अपने Google Chrome Web Browser को Open करे | फिर आप Ctrl + H key को एक साथ दबाये जिससे Browser कि History का Page Open हो जायेगा | निचे दी हुयी image को देखे |
Step 2 : Open History Page के Left Side में Clear Browsing Data का एक Link होगा उस पर क्लिक करना हे | उससे एक Windows Open होगी उस पर The beginning of time लिखा होगा |
Note : Google Chrome open करने के बाद यदि आप Browser में chrome://settings/clearBrowserData type करने पर भी Clear Browsing Data कि विंडो Open कर सकते हे .
Step 3 : Open Clear Browsing Data Windows पर आप को Browsing History, Download History, Cookies and other site and plugin data, Cached Images and Files, Password आप्शन शो होंगे, इन सभी Check Box आप्शन पर आप को चेक box लगाना हे और निचे Right Site में Clear Browsing Data पर क्लिक करना हे जिससे आप के Chrome ब्राउज़र कि सारी History and कूकीज Delete हो जाएगी.
How to Check and View Which Website and YouTube Video Open in Chrome Browser
यदि आप को ये चेक हे कि Google Chrome Browser में आज के दिन या पुराने दिनों में कोन कोन सी Website या You Tube Video Open हुए हे चाहे वो आपने किये हो या किसी और ने वो आप इस तरह से चेक कर सकते हे.
Step 1 : Google Chrome Browser को open करे उसके बाद Ctrl + H key को एक साथ दबाये जिससे Day Wise History open हो जायेगी. जिससे आप ये चेक कर सकते हे कि कोन कोन से Website URL आप के Chrome ब्राउज़र पर Open हुये.
Step 2 : यदि आप किसी सिंगल Open कि हुयी History को Delete करना चाहते हे तो भी आप इस Page से कर सकते हे. जिस URL को Delete करना हे उसको सेलेक्ट करे सलेक्ट करने के बाद आप को Delete का आप्शन शो हो जायेगा उस पर क्लिक करे.