How to download free images for your blog?

ब्लॉग के लिए free Images कहा से डाउनलोड करे ?

एक ब्लॉग को आकर्षित बनाने के लिए जिस चीज का उपयोग होता है उसे हम इमेज कहते हैं इमेज का उपयोग करने से आपका ब्लॉक बहुत आकर्षित लगता है, इससे आपके ब्लॉग की खूबसूरती भी बढ़ती है.

जब आप कोई ब्लॉग बनाते है तो आपके मन में कई बार ख़याल आता होगा की में जो अपने ब्लॉग में लिख रहा हु उसे में लोगो को सरल भाषा में समजाना चाहता हु तो मुझे उसके लिए copyright image या copyright video का उपयोग करना होगा। लेकिन ये copyright image और video कहा से मिलेगा कहा से लेना चाइये ये हमे पता नहीं होता है और हम क्या करते है की हम गूगल में search करलेते है और वहां से कोई भी image को उठा लेते है जिससे गूगल की policy और terms के खिलाफ होती है क्यकि जिस किसी image का हम उपयोग अपने ब्लॉग में करते है वो किसी और के द्वारा बनाई गयी होती है और वो हम पर Copyright Case भी कर सकते है और गूगल हमारे उस ब्लॉग को Remove कर सकता है अपने Page से। या फिर Google हमारी वेबसाइट को BAN भी कर सकता है।

Blogging के लिए हमने बहुत मेहनत करनी पढ़ती है हमे हर उन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना होता है जो हमारे ब्लॉग को रैंकिंग में ला सकती है। इसलिए हमे अपने blog के लिए हर छोटी छोटी बातों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाइये और हर छोटी छोटी चीज़ो को समझना चाइये क्यकि ये हमारे ब्लॉग को एक Quality ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही ज़रूरी होता है। और ये छोटी छोटी चीज़े हमारे ब्लॉग को आकर्षित बनाती है।

जब भी आप गूगल पर कुछ भी Content Search करते है फिर चाहे वो Hindi में हो या English में हो तो आपने देखा होगा की उसमे कम से कम एक image तो होगी ही होगी और जिस Blog में Image का उपयोग होता है उसे पढ़ने में हमे और भी मजा आता है और हम बोर भी फील नहीं होता है।

हमे अपने ब्लॉग पर Full High Definition Quality वाली image का उपयोग करना चाइये जिससे हमारे ब्लॉग पर आने वाले Visitors को हमारा ब्लॉग आकर्षित कर सके जिससे Visitors को हमारे ब्लॉग पर बार बार आने का मन करे।
हा तो चलिए अब में आपको और जयादा बोर नहीं करूँगा और सीधे जल्दी से बताने जा रहा हु की हम ब्लॉग के लिए Free image कहा से डाउनलोड करे। लेकिन उससे पहले Copyright Image क्या होता है वो जान लेते है।

हमें अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी की Free Images इमेज की जरूरत पड़ती है.
अगर आपने जो image post की है वो अगर clear नहीं दिखाई देगी तो आपका जो content है उसे समझाने में आप असमर्थ हो जायेंगे।
में यहाँ आपको 4 वेबसाइट बताने जा रहा हु जहा से आप total Free Images ले सकते है। और यह चारों ही वेबसाइट बहुत पॉपुलर वेबसाइट है,इन 4 वेबसाइट को दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है फ्री images को download करने के लिये।

1. Pixabay
2. Pexels
3. Unsplash
4. Stocksnap




इन 4 Websites से आप High Quality की image तो Free में डाउनलोड कर ही सकते हो साथ में इन वेबसाइट की image इतनी आकर्षित होती है की एक बार जो भी Visitor आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे दुबारा आने का मन जरूर करता है। क्यकि ये ये Visitors का ध्यान अपनी और खिंचती है।

images का उपयोग करने से आपके ब्लॉग की रैकिंग अच्छी होगी और अगर रैंकिंग में आपका ब्लॉग एक बार आजाता है तो फिर आपके visitors और भी बढ़ने में जयादा टाइम नहीं लगेगा। जो आपके वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी बात होगी।

1. Pixabay
• Pixabay एक इंटरनेशनल फोटो शेयरिंग वेबसाइट है जहा आपको आपके जरुरत की हर एक image फ्री में मिल जाती है।
फॉटोस के साथ ये वेबसाइट Graphics और Film फुटेज भी शेयर करती है।
• Pixabay पर आप फ्री अकाउंट बना सकते है इसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
• नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप फोटो सर्च कर सकते हैं.
https://pixabay.com/images/
• में यहाँ आपको मेरे Laptop से लिया गया एक Screenshot शेयर करने जा रहा हु जो की Pixabay वेबसाइट का है।

2. Pexels
• पिक्सल्स वेबसाइट पर आपको 3 मिलियन से अधिक फोटो और वीडियो हाई रेजोल्यूशन में मिलते हैं.
• Pexels के पास High Quality and Completely free stock photos का कलेक्शन है और Pexels की सारी photos उसके द्वारा बनाये गए license के under आती है।
• Pexels के पास हजारों फ्री स्टॉक फ़ोटो का Collection है, और pexels के Database में हर रोज़ नई High रिज़ॉल्यूशन images को Add किया जाता है।
• पिक्सल वेबसाइट पर सारे फोटो और वीडियो फ्री है आप इन्हें अपनी वेबसाइट में उसे कर सकते हैं और ब्लॉग में भी.
निचे दी गयी लिंक पर आप क्लिक करके Pexels की Website पर Visit कर सकते है।
https://www.pexels.com/search/pexels/

3.Unsplash
• Unsplash एक बहुत ही अच्छा platform है फ्री में images को search करने के लिए और Unsplash क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस वाली images भी प्रोवाइड करता है। साथ में ही public domain भी प्रोवाइड करता है।
• Unsplash पर भी images बहुत ही आकर्षित मिल जाती है मतलब की आपको Pexels के जैसे ही High defination की images मिल जाती है।
• इस वेबसाइट में ११००० से अधिक लोगो ने अपना योगदान दिया है। लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं, की क्या सच में Unsplash वास्तव में Free है मतलब की इतनी हाई डेफिनेशन की फोटोज को Unsplash Free में प्रोवाइड करता है।
• Unsplash पर आप Topic(Category) wise भी Image को सर्च कर सकते है

Category like:
1. Technology
2. Travel
3. Food
4. Interior
5. Animals
6. spirituality




Unsplash में आपको Trending search features भी मिलेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की किस Category की image सबसे जयादा Search हो रही है।
Unsplash पर हाई क्वालिटी Resolution imges को भी आप सेव कर सकते है उसके लिए आपको Unsplash पर अकाउंट बनाना होगा जो की बिकुल फ्री है।
Unsplash पर रोज नए नए Photos Add होते है।
निचे दी गयी लिंक पर आप क्लिक करके Unsplash की Website पर Visit कर सकते है।

https://unsplash.com/s/photos/blog

4. Stocksnap
• StockSnap में भी आप आपको images free में मिलती है यहाँ भी आप Category wise image search कर सकते हो,और आप कोई अपने photos को भी Upload करना चाहो तो वो भी कर सकते हो लेकिन इसमें भी पहले आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर login करके आप अपने photos को अपलोड कर सकते हो।

• StockSnap वेबसाइट पर आपके ब्लॉग के लिए सैकड़ों सुंदर मुफ्त छवियां हैं जहा से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, ये सभी images copyright प्रतिबंधों से मुक्त हैं।
• इस वेबसाइट में भी Trending Search का ऑप्शन दिया गया है जहा से आप लेटेस्ट photos download कर सकते हो।
निचे दी गयी लिंक पर आप क्लिक करके StockSnap की Website पर Visit कर सकते है।
https://stocksnap.io/

मुझे आशा है की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।
अगर आपके मन में इस पोस्ट के रिलेटेड कोई भी सवाल होतो आपसे निवेदन है की आप कमेंट में जरूर लिखे में आपके सवाल का जवाब जल्दी से देने की पूरी कोशिश करूँगा।

Thank you visitors for giving me your valuable time.
Thank you for being our valued visitors.