How to search large files attachments in gmail account
यदि आप अपने ईमेल के लिये जीमेल अकाउंट उपयोग करते हे और उस ईमेल अकाउंट में रोजाना बड़ी साइज़ की ईमेल आती हे जेसे images, Pdf file, जिनकी साइज़ बड़ी होती हे | और आप उन बड़ी साइज़ की ईमेल को find करके डिलीट करना चाहते हे | यदि आप चाहते की हे आप 5MB तक की सारी ईमेल एक साथ search हो जाये और 10MB तक की ईमेल एक साथ search हो जाये तो ऐसा हो सकता हे | हम आप को इस आर्टिकल में यही ट्रिक्स बताने जा रहे हे की केसे आप जल्दी से large size attachment find करके उनको डिलीट कर सके |
Step 1 : सर्प्रथम आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन कीजिये | ओपन करने के बाद उपर टॉप में जीमेल अकाउंट का search बार होगा | निचे दी हुयी स्क्रीन शोर्ट को देखे |
Step 2 : जीमेल search बार में आप को टाइप करना हे size:5000000 और ENTER key press करनी हे | जिससे आप की 5MB तक की सारी ईमेल search होकर आ जायेगी |
Step 3 : यदि आप को 10MB तक की ईमेल search करनी हे तो आप को जीमेल search बार में टाइप करना हे size:10000000 जिससे आप की 10MB तक की सारी file search होकर आ जायेगी |
Step 4 : यदि आप को 5MB से ज्यादा और 8MB से कम साइज़ की ईमेल को search करना हे तो आप को search बार में ये टाइप करना हे larger_than:5m smaller_than:8M