सर्वप्रथम आप स्टार्ट पर क्लिक कर कंप्यूटर पर क्लिक कीजिये ! आप को टॉप पर एक Organize के ऑप्शन पर क्लिक करना हे ! क्लिक के बाद ड्रॉप डाउन में एक विंडोज ओपन होगी जिसमे आप को Folder and Search Options पर क्लिक करना है।
Folder and search option पर क्लिक करने पर एक नई विंडो ओपन होगी ! उसमे आप को View ऑप्शन पर क्लिक करना हे ! उसके अंदर आप को Show hidden files, folder or drives ऑप्शन पर चेक बॉक्स लगाना हे ! फिर आप को अप्लाई एंड ओके करना हे ! इससे आप के कंप्यूटर की सारी हिडन फाइल show हो जायेगी।