What is computer network in Hindi

Hello Friends

Free Computer  Advice  में आप सभी दोस्तों का स्वागत हे. आज में आप को Computer Network क्या हे इसके क्या टाइप हे उसके बारे में आप को बताऊंगा.

Definition of Computer Network in Hindi 

एक या एक से अधिक Computer आपस में Linked होकर अपना Printer, HD Drive , Data को Share कर सके और Electronic Communications को allow कर सके. ये सभी Computers Network में आपस में Cable, Switch, Modam, Telephone Line, Radio Waves, Satellites से Linked हो. यही Computer Network हे. कंप्यूटर को Connect करने के लिए जिन तकनीकी का उपयोग करते हे वो हे

Free_Computer_Advice_Type_of_Computer_Network

1 Local Area Network  (LAN)

2  Metropolitan Area Network (MAN)

3 Wide Area Network (WAN)

What is requirement Components of small Lan network in Hindi

Local Area Network  (LAN)

Local Area Network सब से छोटा नेटवर्क हे. LAN का Area Limited होता हे. इसका उपयोग Lab, School, Building, Small Office, में किया जाता हे. इस नेटवर्क में एक Server बनाया जाता हे जिससे सारे Computers इस Server से connect होते और Control में होते हे. एक ही Server का उपयोग इस लिए करते हे की हमारा सारा काम Centralized हो जेसे Internet को Share करना, Printer को Share karna, Data को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर भेजना, Data का Backup Centralized रखाना इन सभी कार्यों के लिए हम सर्वर का यूज करते हे.

Metropolitan Area Network (MAN)

Metropolitan Area Network  LAN Network से बड़ा होता हे. छोटे छोटे LAN Network से ही MAN Network बनता हे और इसका Area Cities में ही होता हे. यह  नेटवर्क महानगरों, Cities, अलग अलग स्थानों के Schools और Colleges, को आपस में Connect करने के लिए किया जाता हे.

Free_Computer_Advice_MAN

Wide Area Network (WAN)

Wide area network सबसे बड़ा Network हे जो पुरे World को आपस में Connect करता हे. जेसे अमेरिका को इंडिया से, यह Network आपस में Cable, Satellite, से जुड़ा हुआ होता हे, WAN Network में हम पुरे World में कही पर भी Communicate कर सकते हे बिना फ़ोन बिल जमा कराये.

Free_Computer_Advice_WAN