Definition of Digital Marketing in hindi

Free_Computer_Advice_Digital_Marketing_Icon

What is Digital Marketing in Hindi

आज कल आप के चारो तरफ Digital Marketing का काफी बोल बाला हे जहा देखो वहा डिजिटल मार्केटिंग आखिर कार ये हे क्या डिजिटल मार्केटिंग ? क्या होता हे इस डिजिटल मार्केटिंग में ? तो दोस्तों हम इस आर्टिकल में आप को बताएँगे की क्या हे डिजिटल मार्केटिंग और क्या फायदा हे इसको हमें करने से.

डिजिटल मार्केटिंग, एक या एक से अधिक प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपने Business का का प्रचार करना आप का Business किसी भी प्रकार का हो सकता हे जेसे आप कोई प्रोडक्ट्स बनाते हे उसे ऑनलाइन सेल करना और उसका प्रचार करना या आप का कोई NGO, School, College,Coaching institute, Hotel, Restaurant हे उनको ऑनलाइन प्रचार करना इस ऑनलाइन प्रचार को हम डिजिटल मार्केटिंग कहते हे.




डिजिटल मार्केटिंग (ऑनलाइन प्रचार) करने के लिये काफी सारे प्लेटफार्म हे जिन पर हम हमारे काम का प्रचार कर सकते हे

  1. आप अपने बिज़नेस की Website बना कर उसका प्रचार कर सकते हे |

2. मोबाइल एप्प के द्वारा अपने business का प्रचार कर सकते हे |

3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) अपनी वेबसाइट का SEO करवाने से आप की वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में टॉप में आएगी इससे आप का business का काफी प्रचार होगा |

4. सोसिअल मीडिया चेनल (Social media channels) Facebook , Linkedin, Twitter, Instagram इन प्लेटफार्म पर आप अपने business का प्रचार कर सकते हे

5. यदि आप प्रोडक्ट बनाते हे उनको यदि आप को ऑनलाइन बेचना हे तो आप इन वेबसाइट का उपयोग ले सकते हे  : Amazone , Flipkart, Snapdeal, Ebay, Alibaba, Shopclues.com, Myntra.com,

6. Google Adwords पर भी अपने business का प्रचार कर सकते हे




7. E-mail, SMS, Whatsapp के द्वारा भी आप अपने business की मार्केटिंग कर सकते हे |

8. अपने business का video बनाकर उसको YouTube पर अपलोड कर उसका प्रचार कर सकते हे |

9. Blog बनाकर उसमे अपने business से रिलेटेड आर्टिकल डाल सकते हे उन आर्टिकल को social मीडिया के उपर share करके अपने business का प्रचार कर सकते हे |

10. Testimonials यदि कोई व्यक्ति आप के business की तारीफ कर रहा उसने आप के business के बारे में कुछ अच्छा लिखा हे उस टेस्टीमोनियल को आप अपनी वेबसाइट अपने social मीडिया पर डाल दीजिये जिससे आप के business का काफी फायदा मिलेगा और अच्छा प्रचार होगा |

11. Live Chat आप अपनी वेबसाइट के उपर live chat का आप्शन डलवा दीजिये जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी प्रॉब्लम होगी तो आप से डायरेक्ट ही बात कर सकता live chat से आप के business को फायदा मिलेगा |

12. Google Map आप अपने business का location यानि address Google Map में रजिस्टर करवा दीजिये जिससे आप का business की location गूगल सर्च इंजन में show हो जाये जिससे आप के business को फायदा और प्रचार होगा |

ये सभी आप्शन से आप अपने business की डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हे यदि आप को हमारा आर्टिकल आच्छा लगा हो तो कमेंट जरुर करे |