How to Delete Browser History in Mozilla Firefox in Hindi




how-to-delete-browser-history-in-mozilla-firefox

How to delete browser history in mozilla firefox in hindi

अन्य ब्राउज़र कि तरह मोज़िला फायरफॉक्स भी आप के द्वारा इन्टरनेट पर सर्च कि गई जानकारी को अपने हिस्ट्री में सेव करके रखता हे | चाहे वो YouTube के विडियो हो कोई वेबसाइट हो | या किसी अन्य व्यक्ति ने आप के इन्टरनेट का उपयोग किया अब आप को ये देखना हे कि उसने क्या क्या देखा वो भी आप हिस्ट्री देख कर के पता लगा सकते हे |

Clear Browser History in FirFox :

Step 1 : सबसे पहले आप मोज़िला फायरफॉक्स को ओपन करे उसके बाद राईट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे | क्लिक करके के बाद ओपन हुयी विंडो पर हिस्ट्री बटन पर क्लिक करे | निचे दी हुयी इमेज को देखे |

Slide1

Step 2 : हिस्टरी पर क्लिक करने के बाद एक और विंडो ओपन होगी उस पर आप को क्लियर रीसेंट हिस्टरी पर क्लिक करना हे | ओपन क्लियर रीसेंट हिस्टरी विंडो पर आप को टाइम रेंज टु क्लियर का ड्रॉप डाउन में आप्शन होंगे Last Hour , Last Two Hours, Last Four Hours , Today, Everything, इसमें आप को Eveything आप्शन को सेलेक्ट करके क्लियर नाउ बटन पर क्लिक करना हे| जिससे आप के फायरफॉक्स कि सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी | यदि आप आज के दिन कि हिस्टरी delete करना चाहते हे पुरानी हिस्टरी नहीं तो आप Today आप्शन को सेलेक्ट करे जिससे आज के दिन कि ही हिस्टरी delete होगी|

Slide2

अब आप को ये चेक करना हे कि आज के दिन में कोन – कोन सी वेबसाइट ओपन हुयी आप के फायर फॉक्स ब्राउज़र पर तो इस प्रकार चेक करे |




Step 3 : उपर दी हुयी Step 1 को पूरा करे | हिस्टरी पर क्लिक करने के बाद आप को View History Sidebar पर क्लिक करना हे | जिससे एक न्यू विंडो open होगी उस विंडो में आप को आज कि और पुरानी हिस्टरी के सारे URL शो हो जायेंगे जिस URL पर क्लिक करंगे वो ओपन हो जायेगा.

slide3 slide4

How-to-delete-browser-history-in-google-chrome