How To Use ChatGPT 4 For Free?

 

How To Use ChatGPT 4 For Free?

पिछले आर्टिकल में हमने जाना की “ChatGpt 3.5 free version” क्या है और किस तरह से हम उसका उपयोग कर सकते हैं ,आज हम “ChatGpt4” के बारे में जानेंगे।
ChatGpt4 को आप कैसे मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।
ChatGpt4 निश्चित रूप से “ChatGpt4″,”ChatGpt3.5” से कहीं अधिक स्मार्ट हैं।

“ChatGpt3.5” और “ChatGpt4” के बीच में क्या अंतर है?
ChatGpt4 जो है वह ChatGpt3.5 का अपग्रेड वर्जन है।

ChatGpt4 Chatgpt3.5 की तुलना में बड़ा तेज और अधिक सटीक है।
Chatgpt3.5 “Unimodal” है, जबकि ChatGpt4 “Multimodel” है।
Chatgpt3.5 का काम केवल टेक्स्ट का इनपुट लेना और उसे interprets करना होता है जबकि ChatGpt4 इससे कहि गुना अधिक एडवांस है।
ChatGpt4 का काम केवल “Text” को ही समझना नहीं होता बल्कि वो आपकी द्वारा इनपुट की गयी इमेज को भी प्रोसेस कर सकता है और इमेज से डाटा को प्रोसेस करके उसके अनुसार आपको जवाब भी देता है।
ChatGpt4 टेक्स्ट और छवि संकेतों दोनों को स्वीकार करता है।

वैसे तो ChatGpt4 इस्तेमाल करने में प्रति वर्ष 200 डॉलर से अधिक का खर्च आता है लेकिन अब आप इसे मुफ्त में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, कुछ 2 तरीके है जो में आपको बताने जा रहा हु।

1.Microsoft Bing ChatGpt
2.poe.com

1.Microsoft Bing ChatGpt
बिंग ChatGPT का उपयोग नहीं करता है, लेकिन यह अपने उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए GPT-4 का उपयोग करता है।
ChatGpt4 का मुफ्त में उपयोग करने का एक मात्रा तरीका माइक्रोसॉफ्ट का “Bing Chat” है।
आईये जानते है की कैसे आप मुफ्त में “Bing chat” मतलब “ChatGpt4” का उपयोग कर सकते है।

“Bing Chat” का उपयोग ३ तरीको से कर सकते हैं। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप इसे ब्राउज़र पर उपयोग कर सकते है और यदि आप मोबाइल में इसे उपयोग करना चाहते हो तो आप मोबाइल में  “Bing Chat” का उपयोग कर सकते है।
पहले में आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे इसे उपयोग कर सकते है उसके बारे में बताता हु।

“Bing Chat” का उपयोग करने के लिए आपको गूगल के Chrome ब्राउज़र या Microsoft Edge ब्राउज़र  पर “Bing Chat” सर्च करना होगा उसके बाद आपको https://www.bing.com/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको Account “Signup” करना होगा और Bing chat का उपयोग करने के लिए आपके पास Microsoft का अकाउंट ही चाइये होगा क्युकी Bing chat माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए Account Signup करने के बाद  Login करे।

Login करने के बाद आपको Bing chat का UI Interface कुछ इस तरह का दिखाई देगा ब्राउज़र मे।

 

यह एक बहुत ही पावरफुल ब्राउज़र और सर्च इंजन है। ChatGpt-4 में आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते है आप जिस प्रकार से चाहे उस तरह से अपने सवालो के जवाब सर्च कर सकते है साथ ही ये ब्राउज़र आपको कई प्रकार के Plugins भी प्रोवाइड करता है जिससे आपको आपके सवालो का जवाब सटीक रूप में मिलने में आसानी होती हैं।

यदि आप ChatGpt-4(BingChat) को मोबाइल में उपयोग करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर में “Bing Chat With AI” लिखकर टाइप करना होगा फिर उसे इनस्टॉल करना होगा.
App कुछ इस प्रकार दिखेगी….!


2.poe.com : – यह भी एक प्रकार की AI वेबसाइट है जिसका उपयोग ChatGpt-4 का उपयोग करने के लिए होता है।
यह भी मोबाइल और वेब ब्राउज़र दोनों पर उपलबध है।

यदि आप ब्राउज़र में उपयोग करना चाहते है तो गूगल क्रोम में जाए और सर्च बार में लिखे
poe.com और आप इस लिंक https://poe.com/ के जरिये भी आप जा सकते है।

में यहाँ आपके लिए दोनों की पिक्चर प्रोवाइड कर देता हु जिससे आपको आसानी होग।

सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा उसके बाद ही आप इसका उपयोग कर पायंगे।

लॉगिन करने बाद आपको इसका इंटरफ़ेस कुछ ऐसा दिखाई देगा जो आप निचे दी गयी इमेज में देख सकते है।

यदि आप इसे मोबाइल में उपयोग करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा वहा आपको Poe-Fast AI Chat type करना होगा। आप निचे दी गयी इमेज में देख सकते है।

मुझे आशा है की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरा यह कंटेंट पसंद आया है और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है ChatGpt-4 से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं।