How to create bootable Pendrive

1. Bootable Pen drive बनाने से पहले OS (ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7, Windows 10) की ISO File होनी चाहिए.

2. Pen Drive को NTFS File System में Format करनी होगी.

3. आप को PowerISo Software Install करना हे आप के सिस्टम में.

4. PowerISo Software Install हो के बाद उसको ओपन कीजिये.

5. ओपन होने के बाद आप को Top में Tool ऑप्शन पर जाकर उसमे Create bootable usb drive पर क्लिक करना हे.

PowerISOImage3

6. क्लिक करने पर एक नई विंडोज ओपन होगी. उस के टॉप में इमेज फ़ाइल का ब्राउज़र बटन होगा उसपे क्लिक करने पर आप को ISO File की इमेज का Path देना है.

7. ISO Image का Path देने के बाद निचे USb Drive का आप्शन हे वहा पर आप को USb Pen Drive सेलेक्ट करनी है.

PowerISOImage4

8. लास्ट में स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना हे. जिससे आप की Pen Drive Bootable बनना स्टार्ट हो जाएगी.