Basic Linux Command in hindi
PWD : प्रिंट वर्किंग डायरेक्ट, इस कमांड कि सहायता से वर्तमान में काम में लिए जाने वाले पाथ का पता चलता हे |
$ pwd
CD : चेंज डायरेक्ट्री, इस कमांड कि सहायता से एक डायरेक्ट्री से दूसरी डायरेक्ट्री में प्रवेश कर ते हे |
$ cd /var
$/var cd
MKDIR : मेक डायरेक्ट्री, इस कमांड कि सहायता से नई डायरेक्ट्री बनाई जाती हे |
$ mkdir foldername
RMDIR : रिमूव डायरेक्ट्री, इस कमांड से किसी भी खाली डायरेक्ट्री को मिटाया जा सकता हे |
$ rmdir foldername
LS : इस कमांड कि सहायता से किसी भी डायरेक्ट्री के भीतर के कन्टेन्ट देखे जा सकते हे | इस कमांड के साथ कुछ कुछ सहायक स्विच भी लगाये जाते हे | जो इस प्रकार हे :-
$ ls
LS -a : इसके द्वारा किसी भी डायरेक्ट्री में छुपी हुयी फाइल्स व् डायरेक्ट्री को देखा जा सकता हे |
$ cd /var
$ /var ls -a
LS -r : इस कमांड कि सहायता से फाइल्स व् डायरेक्ट्री को आखिर से शुरू कि और देखा जा सकता हे
$ ls -r
IS –s : इस कमांड के सहायता से फाइल्स का आकर को आकार के अनुसार देखा जा सकता हे |
$ ls -s
CP : इस कमांड कि सहायता से किसी भी फाइल को एक डायरेक्ट्री से दूसरी डायरेक्ट्री में कॉपी किया जा सकता हे | साथ ही उसी डायरेक्ट्री पर किसी दुसरे नाम से भी बनाई जा सकती हे |
$ cd /var/tmp
/var/tmp$ cp text(text is a file) /var
MV : इस कमांड का उपयोग किसी फाइल को एक पाथ से दुसरे पाथ में मूव कराने तथा किसी फाइल का नाम बदलने के लिए भी किया जाता हे |
$ cd /var
/var$ mv text (this is a file) /tmp
DATE : यह कमांड सिस्टम में महिना , दिन , दिनाक , वर्ष व समय बताता हे |
$ date
WHO : लोगिन यूजर का नाम देखने के लिये इस कमांड का करते हे |
$ who
CLEAR : इस कमांड कि सहायता से स्क्रीन क्लियर हो जाती हे | यह डॉस के cls कमांड कि तरह हे |
$ clear
MAN : यह कमांड किसी कमांड विशेष के साथ लगने वाले स्विच के साथ साथ उनका उपयोग भी बताता हे |
FDISK –L : इस कमांड का उपयोग, Linux के साथ कोई और ऑपरेटिंग सिस्टम के इनस्टॉल होने पर उसके द्वार उपयोग किये जा रहे हे पार्टीशन को देखने के लिए किया जाता हे |
MOUNT : इस कमांड कि सहायता से हम windows के किसी भी पार्टीशन को Linux में माउंट कर सकते हे ताकि Linux ऑपरेटिंग सिस्टम भी उसका उपयोग कर सके |