यदि आप Google Chrome में आने वाले Malware Popups को Removed करना चाहते तो सर्व प्रथम आप Google Chrome को ओपन कीजिये !
Google Chrome के Menu ऑप्शन पर क्लिक कीजिये !उसके बाद उसकी Settings ऑपशन पर क्लिक कीजिये !उसके बाद आप Left साइड में Extensions ऑप्शन पर क्लिक कीजिये !
Extensions क्लिक करने के बाद आप को Get More Extensions पर क्लिक करना होगा जिस से एक नई विंडोज ओपन होगी !
इस विंडोज पर आप को लेफ्ट साइड के टॉप पर एक सर्च ऑप्शन होगा ! वहां पर आप को adblock plus search करना होगा ! जिससे राइट साइड में adblock plus का सॉफ्टवेयर सर्च हो जायेगा !
Adblocks Plus पर एक ऑप्शन आएगा add to chrome इस पर आप को क्लिक करना हे ! जिससे ये सॉफ्टवेयर आप के क्रोम में इनस्टॉल हो जायेगा !
इस सॉफ्टवेयर के इनस्टॉल होते हे आप के Google Chrome में आने वाले Malware Popups बंद हो जायेगे !