Rs Cit exam question answer for introduction of internet in hindi
1 सबसे पहले विकसित होने वाला नेटवर्क कौनसा है ?
(A) Interanet
(B) Internet
(C) ARPANET
(D) Extranet
Ans : C
2 NREN (Network Research and Education Network) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1981
(B) 1971
(C) 2001
(D) 1991
Ans : D
3 निम्न में से इंटरनेट का उपयोग किया जाता है ?
(A) Research
(B) Education
(C) Financial Transaction
(D) All of these
Ans : D
4 WWW की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?
(A) user address से
(B) email address से
(C) url से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : C
5 Webpages को कम्प्युटर की कौनसी application द्वारा open किया जाता है ?
(A) गूगल
(B) ब्राउज़र
(C) माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस
(D) वर्डपैड
Ans : B
6 URI का पूरा नाम होता है ?
(A) Uniform Resource Identifier
(B) Uniform Resource Identification
(C) Uniform Resource Identical
(D) Uniform Resource Identity
Ans : A
7 निम्न में से ब्राउज़र का उदाहरण नहीं है ?
(A) Opera
(B) Safari
(C) Mozilla Firefox
(D) Google
Ans : D
8 वैबसाइट का पहला पेज कहलाता है ?
(A) Default Page
(B) Home Page
(C) First Page
(D) Start Page
Ans : B
9. वैबसाइट को जिस कम्प्युटर सिस्टम पर होस्ट किया जाता है, कहलाता है ?
(A) वेब सर्वर
(B) वेब क्लाईंट
(C) वेब मैन कम्प्युटर
(D) वेब होस्ट कम्प्युटर
Ans : A
10 निम्न में से वैबसाइट का एक प्रकार है ?
(A) static (स्थिर)
(B) dynamic (गतिमान)
(C) A and B
(D) इनमें में से कोई नहीं
Ans : C
11 URl (Uniform Resource Locator) को ब्राउज़र में कहाँ लिखा जाता है ?
(A) Address Bar में
(B) Status Bar में
(C) Formula Bar में
(D) Menu Bar में
Ans : A
12 निम्न में से top level domain name का उदाहरण नहीं है ?
(A) .com
(B) .in
(C) .net
(D) .doc
Ans : D
13 HTTPS का विस्तृत रूप होता है ?
(A) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकोल्स
(B) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिक्योर
(C) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सेफ़्टी
(D) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सेफ
Ans : B
14 hypermedia सूचना प्रणाली के लिए उपयोग में लिया जाने वाला प्रोटोकॉल है ?
(A) HTTPS
(B) FTP
(C) SMTP
(D) TCP/IP
Ans : A
15 डोमैन नेम क्या होते है ?
(A) IP Address का परिवर्तित रूप
(B) MAC Address का परिवर्तित रूप
(C) Email Address का परिवर्तित रूप
(D) Host Address का परिवर्तित रूप
Ans : A
16 डोमैन नेम का उदाहरण है ?
(A) www.example.com
(B) wwww.example.com
(C) test@example.com
(D) www.example.con
Ans : A
17 intranet किस प्रकार का नेटवर्क है ?
(A) निजी
(B) सार्वजनिक
(C) लोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
18 निम्न में से इंटरनेट कनैक्शन का प्रकार है ?
(A) DSL (Digital Subscriber Line)
(B) Dial Up
(C) 3G
(D) उपरोक्त सभी
Ans : D
19 Modem का पूरा नाम होता है ?
(A) Modulator-Demodulator
(B) Modulation-Demodulation
(C) Module-Demodule
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
20 डिजिटल सिगनल्स को एनालॉग सिगनल्स में परिवर्तित करना क्या कहलाता है ?
(A) Demodulate
(B) Modulate
(C) A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : B
21 निम्न में से मॉड़म का प्रकार है ?
(A) Internal Modem
(B) PC Card Modem
(C) DSL Modem
(D) उपरोक्त सभी
Ans : D
22 ISDN का विस्तृत नाम है ?
(A) Integrated Services Digital Network
(B) Inter Services Digital Network
(C) Inter Safety Digital Network
(D) Integrated Safety Digital Name
Ans : A
23 केबल मॉड़म कितनी दर से डाटा रिसीव करने की अनुमति प्रदान करता है ?
(A) 1.0 Mbps
(B) 1.5 Mbps
(C) 2.0 Mbps
(D) 2.5 Mbps
Ans : B
24 नेटवर्क में स्थापित कम्प्युटर को कहा जाता है ?
(A) Node
(B) Server
(C) Local
(D) Host
Ans : A
25 निम्न में से नेटवर्क डिवाइस है ?
(A) Hub
(B) Switch
(C) Router
(D) उपरोक्त सभी
Ans : D
26 Hub डाटा ट्रान्सफर करता है ?
(A) एक ही IP Address पर
(B) एक साथ कई IP Address पर
(C) सिर्फ switch पर
(D) सभी नेटवर्क डिवाइस पर
Ans : B
27 Router के अंदर सूचना स्टोर करने के लिए कौनसी टेबल का उपयोग होता है ?
(A) Routing Tables
(B) Information Tables
(C) Data Tables
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
28 Gateway का उपयोग किया जाता है ?
(A) दो कम्प्युटर को जोड़ने में
(B) दो नेटवर्क को जोड़ने में
(C) दो client को जोड़ने में
(D) दो server को जोड़ने में
Ans : B
29 दो कम्प्युटर में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए जिन नियमों का उपयोग किया जाता है, कहते हैं ?
(A) प्रोटोकोल्स
(B) डाटा पैकेट
(C) प्रोटोटाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
30 निम्न में से क्या routing table मैं उपयोग किया जाता है ?
(A) Interface
(B) Matrik
(C) Routes
(D) उपरोक्त सभी
Ans : D
31 IP address किससे शुरू होते है ?
(A) 191
(B) 190
(C) 192
(D) 189
Ans : C
32 कम्प्युटर नेटवर्क का उपयोग किया जाता है ?
(A) संचार के लिए
(B) फाइल्स को शेयर करने के लिए
(C) hardware devices को मल्टिपल user के उपयोग के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans : D
33 टेलीफ़ोन मॉड़म की डाटा रेट होती है ?
(A) 28.8 Kbps
(B) 27.8 Kbps
(C) 29.8 Kbps
(D) 25.8 Kbps
Ans : A
34 DSL सर्विस की बिट रेंज होती है ?
(A) 250 Kbps से 100 Mbps
(B) 256 Kbps से 100 Mbps
(C) 250 Kbps से 100 Mbps
(D) 256 Kbps से 105 Mbps
Ans : B
35 swiswitch डाटा प्रोसैस करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) packet switching d>
(B)(B) data switching
(C) parcel switching
(D) folder switching tching
Ans : A