What is google adsense approval police in hindi
अपनी Blog या Website को Google Adsense में Approve करने के लिये कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना पड़ेगा | जब पहली बार मेने भी Google Adsense में अपनी Website को Register किया तो में भी fail हो गया था लेकिन बार बार कोशिश करने के बाद में सफल रहा.
Google Adsense Approval Tricks :
1. आप जो भी Blog या Website बना रहे हे उसकी डिज़ाइन काफी काफी अछी होनी चाहिए |
2. आप का Blog या Website Mobile Friendly होनी चाहिए मतलब कि आप कि Website Mobile के उपर पूरी छोटी हो जानी चाहिये जिसको हम Responsive Website बोलते हे | Responsive Website Check करने का Link : www.responsivedesignchecker.com, www.responsinator.com
3. आप के Blog या Website में ये Pages जरुर होने चाहिए : About us, Privacy Policy, Terms and Conditions, Disclaimer, Contact Us |
4. आप के Blog या Website के उपर कोई भी दूसरी Website का Data Copy Paste नहीं होना चाहिए | क्योकि गूगल उससे कॉपीराइट Content मानता हे | उसको चेक करने का Link : copyscape.com
5. आप के Blog में प्रत्येक आर्टिकल 400 से 500 Word का होना चाहिए |
6. Google Adsense में आप का Blog या Website Approval करने से पहले आप कि Website पर कम से कम 30 – 35 Artical होने चाहिए |
7. आप अपने आर्टिकल में Images ज्यादा न डाले जितनी कम Images होगी गूगल Adsense में Approve करना उतना आसान होगा | क्योकि गूगल Content को Read कर पता हे Images को नहीं |
8. जब आप Google Adsense में आप के Blog या Website को Approval करने से पहले दूसरी कंपनी के Ad चला रहे हे तो उन्हें बंद कर दे |
9. Google Adsense कि Guideline में Asian Country में कुछ Restriction हे. आप कि Website या Blog कम से कम 6 Month पुराना होना चाहिये |
10. आप अपने Blog या Website में Adult, Hacking, Gambling, Casino, Drugs, Smoking, Alcohal, beer, Porn से Related Content नहीं डाले, Google Adsense इन Content को Approve नहीं करता हे |
11. Google Adsense अब Hindi Language को भी Approve करता हे |
12. Google Adsense में Approve कराने के लिए आप Visitor न ख़रीदे | Google Organic Visitor ही पसंद करता हे | यदि आप के Website पर Visitor कम आ रहे हे उसकी चिंता मत कीजिये लेकिन Purchase न करे |
13. यदि आप का Blog या Website गूगल Adsense में Approve हो जाता हे आप कभी भी उन Ads पर क्लिक मत कीजिये गा और नहीं किसी को क्लिक करने के लिए बोलना हे वरना गूगल Adsense उसको Block कर देगा जितने Orgenic Visitor आप कि Website पर आयेगे उतना आप को फायदा होगा |
14. आप अपने Blog में ऐसा कोई भी Code ना डाले जिससे उन Ads पर Autometic क्लिक होते रहे वरना गूगल उससे भी Block कर देगा |