What is requirement Components of small Lan network in Hindi

Hello Friends

Welcome to Free Computer Advice. आज में आप को Small Lan Network में कोन कोन से Devices का उपयोग होता हे उसके बारे में बताऊंगा. यदि आप अपने Home, या Office में Samll Computer Network का Setup करना चाहते हे तो आप को ये पता होना चाहिए की कोन कोन से Devices या Components होने चाहिए जिससे आप उनको Purchase करके Small Network बना सकते हे या आप किसी Computer Network Engineer से बनवा सकते हे.

Free_Computer_Advice_Components_small_Lan_network

 SWITCH

Switch एक सेंट्रल Device हे जो सभी कंप्यूटर को Cable से Connect कर सभी कंप्यूटर को नेटवर्क में लाया जाता हे. Switch को छोटे और बड़े सभी तरह के नेटवर्क में use किया जाता हे. क्योकि Switch 8, 12, 24 और 48 port के होते हे. Switch के Port RJ – 45 Conector के होते हे. प्रत्येक port से एक एक Cable निकाल कर प्रत्येक Computer में लगाई जाती हे. जिससे सभी computer आपस में नेटवर्क में आ सके. Switch को Intelligence Device भी कहा जाता हे. क्योकि Switch के पास जिस Computer का Data आता हे उसको अपने Space में Store करके वो चेक करता हे की ये Data किस Computer के लिए हे उसके बाद वो डाटा उस Computer को भेज देता हे. Switch के पास सभी Computer के Address Save होते हे जिससे Network में Data भेजने की Speed Fast होती हे.

Free_Computer_Advice_Switch

Cable

सभी Computer को आपस में Network में जोड़ने के लिए UTP Cable (Unshielded Twisted Pair) का use करते हे. UTP (Unshielded Twisted Pair) को Ethernet Cable भी कहा जाता हे. ईथरनेट केबल का एक तरफ का भाग Computer के Lan Card पर लगाया जाता हे. और दूसरा वाला भाग Switch में लगाया जाता हे. Ethernet Cables की भी अलग – अलग केटेगरी (Category) होती हे. जेसे CAT 3, CAT 5, CAT 5e,  CAT 6,  CAT 6a, CAT 7,. इन सभी Category की cable की speed अलग – अलग होती हे. हमें हमारे Small network के लिए Cat 6, cable का use करना चाहिए . Ethernet cables, की  Transmission Speeds and  Bandwidth कितनी होती हे नीचे दी हुयी टेबल को देखिये.

Cable Type Transmission Speeds Bandwidths
Cat 3 10 MBPS 16 MHz
Cat 5 10/100 MBPS 100 MHz
Cat 5e 1000 MBPS 100 MHz
Cat 6 1000 MBPS 250 MHz
Cat 6a 10,000 MBPS 500 MHz
Cat 7 10.000 MBPS 600 MHz

Free_Computer_Advice_Cat_Cable

RJ – 45 Connector

RJ- 45 Connector का उपयोग Internet Cable के दोनों तरफ लगाया जाता हे . जिसका एक मुह Computer के Lan Card पर लगाया जाता हे . दूसरा मुह Switch पर  लगाया जाता हे .Cat केबल में 8 वायर होते हे वो 8 वायर RJ -45 Connector में लगाकर Crimp करना पड़ता हे .

RJ-45_Connector

Ethernet LAN Card

Computer को network में लाने के लिए LAN Card का उपयोग किया जाता हे. आजकल Lan Card सभी Computer, Laptop में by Default होता हे. RJ – 45 Connector की बनी हुयी Cat Cable इस Lan Card पर लगायी जाती हे.जिस तरह आप के घर के बाहर आप के घर का address लगा हुआ होता हे उसकी तरह Computer के उपर भी यह Lan Card लगा हुआ होता हे. जिसके अंदर उस Computer का Address डालते हे .

Modem/Broadband Modem

इसका उपयोग किसी भी Telephonic कम्पनी  से लिया गया Broadband Internet Connection को चलाने के इस Device का उपयोग करते हे. टेलीफ़ोन की लाइन की Cable  आप के Modem में लग जाएगी और Modem के दुसरे RJ-45 Port से एक Cable आप के Computer में लग जाएगी. जिससे आप Internet चला सकते हे.

Free_Computer_Advice_Modem

Crimping Tool

इसका उपयोग RJ-45 Connector और Cable को जोड़ने के लिए किया जाता हे.

दोस्तों यदि आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Comments कीजिये. Facebbok page को Like कीजिये.