How to Increase your Computer Speed in Hindi

How-to-increase-your-computer-speed-in-hindi

कंप्यूटर की स्पीड को केसे बढाए.

फ्री कंप्यूटर एडवाइस (Freecomputeradvice.net) में आप का स्वागत हे. आज प्रत्येक व्यक्ति के पास कंप्यूटर और लैपटॉप अवश्य हे. और हमेशा कंप्यूटर और लैपटॉप में कुछ न कुछ समस्या अवश्य होती हे. परंतु सबसे ज्यादा समस्या कंप्यूटर का स्लो चलना होती हे. प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता हे की मेरे कंप्यूटर की स्पीड फ़ास्ट हो वो अच्छा चले. इसके लिए आप को हमेशा कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

में आप को कंप्यूटर की उन छोटी छोटी बाते को बताऊँगा जिस से अपने कंप्यूटर की स्पीड कभी स्लो नहीं होगी.




12 tips of how to improve my computer speed.

1. CPU : फर्स्ट अपने कंप्यूटर का CPU अच्छा होना चाहिए. जितना अच्छा कंप्यूटर का CPU होगा उतना ही फ़ास्ट आपका कंप्यूटर चलेगा.जेसे intel Core 2 Duo, Intel Dual Core, intel core i3, intel core i5, intel core i7, ये कंप्यूटर के लिए अछे प्रोसेस्सेर (CPU ) हे . ये प्रोसेस्सेर आप के कंप्यूटर की स्पीड को फ़ास्ट करंगे. यदि आप के कंप्यूटर का प्रोसेस्सेर (CPU ) पुराना हे. जेसे Intel P4, Intel pentium 4, Intel Celeron. तो आप के कंप्यूटर की स्पीड स्लो होगी.

2. RAM :- CPU के बाद आप के कंप्यूटर की स्पीड बढाने का काम RAM करती हे . आप के कंप्यूटर में RAM कम से कम 2 GB होनी ही चाहिए. और यदि इससे ज्यादा हो 4 GB , 6 GB , 8 GB तो बहुत ही बढ़िया.

यदि आप को अपने कंप्यूटर की RAM कितने GB की हे और CPU कोनसा हे चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

How to Check System Configuration in Windows

3. Recycle Bin :- आप अपने कंप्यूटर का Recycle Bin हमेशा खाली (Empty) रखे. भरा हुआ Recycle Bin हमेशा कंप्यूटर की स्पीड स्लो करता हे.

4. Desktop :- आप अपने कंप्यूटर का Desktop को भी हमेशा खाली रखे. भरा हुआ Desktop भी कंप्यूटर की स्पीड स्लो करता हे.

5. Multipal Anti Virus Removed  :- कभी कभी हम अपने कंप्यूटर को Virus से बचाने के लिए 1 से ज्यादा Anti Virus Install कर देते हे. यदि 1 से  ज्यादा Anti Virus आप के कंप्यूटर में होंगे तो आप के कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाएगी. इसलिए आप अपने कंप्यूटर में एक ही Anti Virus रखे .

6. Pen Drive :- हम कभी – कभी अपनी Pen Drive में अपने friend के कंप्यूटर से या अपने किसी काम के लिए Cyber Cafe से कोई deta लेके आते हे. और शीधे हम उससे अपने कंप्यूटर में जाकर लगा देते हे. इससे अपने कंप्यूटर में Virus आ जाते हे. इन Virus के आने से भी अपना कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती हे. हमेशा धयान रखे की अपने कंप्यूटर में Pen Drive लगाने से पहले Anti Virus से Scan कर ले उसके बाद Pen Drive को ओपन करे.

7. Temporary Files Removed :- आप अपने कंप्यूटर की Temporary Files हमेशा Removed करते रहिये.

Removed करने का तरीका हे :- RUN Command को Open करे (Windows Key + R) उसमे टाइप करे %temp% उसमे सारी files को Delete कर दे.




8. Unnecessary Software Removed :- हमारे कंप्यूटर में बिना उपयोग वाले सॉफ्टवेर भी Install होते हे.जिनका हम कुछ भी use नहीं करते आप उन सभी सॉफ्टवेर को Removed कर दीजिये.जिससे आप के कंप्यूटर की speed बढेगी.

सॉफ्टवेर Removed करने के लिए आप Control Panel में जाकर Programs and Features में सॉफ्टवेर को Removed कर सकते हे .

9. HDD (Hard Disk) हम हमारी HDD में Unwanted Data रखते हे जो किसी काम का नहीं हे. उससे भी आप delete कर दीजिये. हमेशा HDD में Free Space रखे.

10. Internet History removed : यदी आप अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट का ज्यादा उपयोग करते हे. आप अपने कंप्यूटर की Browser History and Cookies को delete कर दीजिये.

How-to-delete-browser-history-in-google-chrome

How-to-delete-browser-history-in-Mozilla-Firefox

11. Uncheck Startup Services  : जब आप का कंप्यूटर स्टार्ट होता हे तब जो service काम की नहीं होती वो भी वो भी start हो जाती हे अत आप उन service को बंद करदे जो आप के काम की नहीं हे

Startup Services बंद करने का तरीका :- start RUN कमांड को ओपन करे उसमे टाइप करे MSCONFIG और Enter दबाये तो आप के सामने एक विंडोज ओपन होगी उसमे एक स्टार्टअप का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे उसमे आप को सारी services मिल जाएगी उन में जो आप के काम की service नहीं हे उन सभी को uncheck करके कंप्यूटर को restart कर दे.

12. Computer Format  : यदि आप का कंप्यूटर डेली उपयोग में आता हे तो आप को 4-5 महीनो में एक बार format अवश्य करे जिससे आप के कंप्यूटर की स्पीड बड जाएगी.